दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल दी।
दिल्ली में प्रतिदिन हज़ारो की संख्या में कोरोना संक्रमण के मामलें सामने आ रहे है लेकिन इलाज़ के लिए अस्पतालों मे न तो बेड खाली है और न ही ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है।
दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अभिषेक दत्त ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा एपीपी पर गलत जानकारी साझा की जा रही है बल्कि सच्चाई कुछ और है दिल्ली के किसी भी प्राईवेट हास्पीटल में बेड खाली नही है।
अभिषेक दत्त ने ट्विट करते हुए कहाँ कि दिल्ली के किसी भी निजी अस्पताल में बिस्तर नहीं हैं। आईसीयू, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन भी मात्र एक सपना है। मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं। कि वह मेरे दावे को गलत साबित करके दिखा दे।
There are no beds in any private hospitals in Delhi . ICU ,Ventilator and Oxygen is a dream . I challenge.@CMODelhi to prove to wrong . Kindly update you APP or Shut it down , it’s only causing pain and agony to the patients and hospital staff.
— Abhishek Dutt (अभिषेक दत्त ) (@duttabhishek) April 16, 2021
अभिषेक दत्त ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहाँ है कि कृपया एपीपी को अपडेट करें या इसे बंद करें दे। यह केवल मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों के दर्द और पीड़ा का कारण बन रही है।