दिल्ली वक्फ बोर्ड ने माह ए रमजान को देखते हुए ‘निजामुद्दीन मरकज’ को खोलने की अनुमति मांगी, केंद्र ने किया विरोध
वक्फ बोर्ड के अनुसार, जब मंदिरों के बाहर भीड़ को अनुमति दी जा सकती है ताे फिर मरकज पर प्रतिबंध क्यों लगा रखा हैं

राजनीतिक साजिशों का शिकार तब्लीगी जमात का मरकज आज भी पूरी तरह से नहीं खुल पाया हैं. पूरी दिल्ली खुल चुकी हैं लेकिन मरकज निज़ामुद्दीन आज भी आदेश का इंतज़ार कर रहा हैं।
कुछ दिनों बाद शब ए बारात और रमजान का महीना आने वाला हैं जिसको देखते हुए दिल्ली वक्फ बोर्ड ने मरकज निज़ामुद्दीन को फिर से खोलने की अनुमती मांगी हैं।
जिसपर केंद्र ने विरोध करते हुए कहा कि, मरकज को पूरी तरह से खोलने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. लेकिन कुछ शर्ताें के साथ नमाज़ पढ़ने की अनुमति दी जा सकती हैं।
वक्फ बोर्ड ने याचिका में कहा कि जब डीडीएमए में मंदिरों के बाहर भारी भीड़ को एकत्रित करने की अनुमति दी जा सकती है ताे फिर मरकज निज़ामुद्दीन पर प्रतिबंध क्यों लगा हैं?
पूरी दिल्ली खुल चुकी हैं. होटल से लेकर सभी स्थानों को खोल दिया गया, लेकिन मरकज अब भी बंद है?
हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई अगले सप्ताह के लिए स्थगित करते हुए कहा कि डीडीएमए का आदेश रिकार्ड पर पेश करें।