मुस्लिम समुदायों के खिलाफ नफरत भरे भाषण देने के लिए मशहूर दक्षिणपंथी हिंदुत्व पुजारी यति नरसिंहानंद ने एक बार फिर विवादित बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान यति नरसिंहानंद ने कहा कि, अगर जिहादियों की आबादी बढ़ती है और वे भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाते हैं तो यह आखिरी महाकुंभ मेला हो सकता है । यहां तक कि एक भी मंदिर नहीं बचेगा।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के मुताबिक, डासना के मुख्य पुजारी ने कहा कि केवल मंदिर ही नहीं, यदि जिहादियों की संख्या बढ़ती गई तो न तो आपके घर में और न ही मेरे घर में एक भी महिला बचेगी।
आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब यति नरसिंहानंद ने इस्लामोफोबिक नैरेटिव बुना हो। पिछले साल 20 दिसंबर को हरिद्वार में विश्व धर्म संसद में भाग लेने के दौरान यति ने एक धमकी भरा बयान दिया था।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादास्पद भाषण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा था , “अगर पुलिस 15 मिनट के लिए हट जाए, तो समय मांगने और उपदेश देने वाला व्यक्ति बच नहीं पाएगा।”