Journo Mirror
भारत

नासिर और जुनैद के परिवार से मिलने घाटमीका गाँव पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का वादा किया

हरियाणा के भिवानी में मॉब लिंचिंग के शिकार नासिर और जुनैद के परिवार से मिलने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी घाटमीका गाँव पहुंचे।

इमरान प्रतापगढ़ी ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर इस मामले पर विस्तार से चर्चा करने का भी ऐलान किया।

इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर पीड़ित परिवार से मिलने के फ़ोटो साझा करते हुए लिखा कि, राजस्थान के घाटमीका गॉंव पँहुचकर हरियाणा भिवानी में जलाकर मारे गये नासिर और जुनैद के परिवार से मुलाक़ात की. घटना हरियाणा में घटी है, आरोपी लगातार क़ानून को चुनौती दे रहे हैं, पीड़ित परिवार बेहद ग़रीब है, जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से मिलकर विस्तार से वार्ता करूँगा और पीड़ितों के न्याय के लिये उनके और प्रयासों का आग्रह करूँगा।

आपको बता दें कि, बीते दिनों राजस्थान के घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर की कथित गौरक्षकों ने बेरहमी से पीट पीटकर गाड़ी समेत जलाकर हत्या कर दी थीं, जिसके बाद से मुस्लिम समुदाय में गुस्सा हैं।

इस घटना का मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को बताया जा रहा हैं जिसपर पहले भी संगीन आरोप लग चुके हैं. आरोपियों के सत्ताधारी दल के नेताओं से भी ताल्लुक बताया जा रहें हैं जिसके कारण अभी तक वह पुलिस की पहुंच से बाहर हैं।

इस मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना हैं कि, कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा में हिंसा का शिकार होकर जान गंवाने वाले जुनैद एवं नासिर के परिवारों से मुलाकात की, इस जघन्य अपराध के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए राजस्थान पुलिस पूरा प्रयास कर रही है एवं न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment