Journo Mirror
भारत

आशीष मिश्रा से 10 घंटे चली पूछताछ में पुलिस ने 9 बार नाश्ता दिया, पत्रकार बोले- यूपी पुलिस मंत्री के आतंकवादी बेटे की खातिरदारी में लगी हैं

उत्तर प्रदेश की पुलिस का भी कोई जवाब नहीं कभी तो पुलिस खुद अपराधी बन जाती हैं. तो कभी अपराधियों की खातिरदारी में लग जाती हैं।

लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करके वापस लौट रहें किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने वाला मंत्री जी का बेटा गिरफ्तार तो हो गया हैं लेकीन जलवा अब भी बरकरार हैं।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की पुलिस पूछताछ के दौरान जमकर खातिरदारी हो रहीं हैं. सूत्रों के अनुसार 10 घंटे चली पूछताछ के दौरान पुलिस ने 9 बार से ज्यादा नाश्ता मंगाया था।

पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी के अनुसार “लोकतंत्र के रहते हुए 4 वर्ष में 6800 से अधिक एनकाउंटर करने वाली यूपी पुलिस मंत्री के आ’तंकवादी बेटे की पूछताछ के दौरान खातिरदारी में लगी रही. साथी पत्रकारों की माने तो 10 घंटे चली पूछताछ में पुलिस सफ़ेद वर्दी में जा रहे व्यक्ति से मंत्री के बेटे के लिए 9 बार से अधिक नाश्ता मंगाया।

ज़ाकिर अली त्यागी ने आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी पर कहा कि “मंत्री का लाल आशीष मिश्रा हुआ गिरफ्तार. मैं कोई कानूनी विशेषज्ञ तो नही. लेकिन इतना ज़रूर जानता हूँ कि NSA मंत्री के बेटे द्वारा किये गये जैसे अपराधों के आरोपियों के लिए ही बना था. लेकिन सरकारें NSA प्रदर्शनकारियों, गौकश आरोपियों व रेप आरोपियों पर लगाती रही है, इस पर NSA कब लगेगा?

आपको बता दें कि आशीष मिश्रा को पुलिस ने पूछताछ के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment