गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ़्तार सोशल एक्टिविस्ट खालिद सैफी को जेल में 33 महिने से अधिक हो गए हैं।
खालिद सैफी की पत्नि नरगिस खालिद सैफी ने उनके लिए ट्वीटर पर भावुक पोस्ट करते हुए कहा कि, नाइंसाफी के 33 महीने हो गए हैं, इंसाफ के लिए और कितना इंतज़ार करना होगा. बेगुनाहों को आजाद करो।
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का खालिद सैफी ने खुलकर विरोध किया था, जिस कारण वह पुलीस की नज़र में आ गए थे।
इसी कारण पुलीस ने खालिद सैफी को दिल्ली दंगों के आरोप में UAPA के तहत गिरफ़्तार कर लिया था. इसके अलावा पुलीस ने उमर खालिद और शरजील इमाम को भी गिरफ्तार किया था।