उत्तर प्रदेश पुलीस ने पाकिस्तानी आतंकियों के मददगारों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया हैं. जो हवाला के ज़रिए पाकिस्तान में पैसा भेजते थे।
यूपी एटीएस ने हवाला के ज़रिए पैसा भेजने के आरोप में पाकिस्तानी एजेंट मानवेन्द्र सिंह यादव को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है. ATS के अनुसार, मानवेंद्र सिंह 25 हजार का इनामी था।
खबरों के मुताबिक़, यूपी एटीएस को ख़बर मिली थी कि कुछ लोग पाकिस्तानी आतंकियों के कहने पर फर्जी कागज़ात बनवाकर अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवा रहे हैं तथा इन खातों में लोगों से पैसे मंगवाते हैं. फिर उस पैसे को निकालकर हवाला के ज़रिए पाकिस्तानी आतंकियों को भेजते हैं।
RLD नेता प्रशांत कन्नौजिया का कहना हैं कि “पाकिस्तानी आतंकियों का मददगार मानवेंद्र सिंह गोरखपुर से गिरफ्तार. ये मुसलमान नहीं है इसलिए टीवी पर डिबेट भी नहीं है।”
पाकिस्तानी आतंकियों का मददगार मानवेंद्र सिंह गोरखपुर से गिरफ्तार। ये मुसलमान नहीं है इसलिए टीवी पर डिबेट भी नहीं है। pic.twitter.com/f8MdFAFdpz
— Prashant Kanojia (@PJkanojia) March 28, 2022
मुस्लिम एक्टिविस्ट शाहनवाज अंसारी ने मानवेंद्र सिंह यादव की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा कि, इस राष्ट्रवादी योद्धा का नाम ‘मानवेन्द्र सिंह यादव’ है. ये पाकिस्तानी दहशतगर्दों को हवाला से पैसा भेजता था. इसे यूपी ATS ने गिरफ़्तार किया है. मीडिया से ये ख़बर ग़ायब है. क्योंकि इसका नाम ‘मानवेन्द्र’ है. इसका नाम ‘मनसफ़’ होता तो मीडिया कोठे पे इसका ‘टक्कर, DNA’ हो रहा होता।
इस राष्ट्रवादी योद्धा का नाम 'मानवेन्द्र सिंह यादव' है। ये पाकिस्तानी दहशतगर्दों को हवाला से पैसा भेजता था। इसे यूपी ATS ने गिरफ़्तार किया है।
मीडिया से ये ख़बर ग़ायब है। क्योंकि इसका नाम 'मानवेन्द्र' है। इसका नाम 'मनसफ़' होता तो मीडिया कोठे पे इसका 'टक्कर, DNA' हो रहा होता। pic.twitter.com/fNjDQaKvv2— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) March 29, 2022
2 comments
Hello there! I could have sworn I’ve been to this website before but after browsing through many of the articles I realized it’s new to me.
Anyways, I’m certainly delighted I came across
it and I’ll be book-marking it and checking back often!
Wow! After all I got a web site from where I be able to genuinely obtain helpful data regarding my study and knowledge.