कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यको के साथ भेदभाव और अत्याचार में भी सबसे आगे है। पिछले 4 दिनों में ये दूसरी घटना है जब किसी मुस्लिम नौजवान घृणा का शिकार हुए है।
ताज़ा मामला मुरादाबाद का है। मुरादाबाद के नर खेड़ा गाँव के शाकिर को गौ मांस ले जाने के शक में तथाकथित गौरक्षकों ने लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा।
शाकिर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद शर्ट और काली पैंट पहने हाथ में एक मोटा से डंडा लेकर एक शख्स शाकिर को बुरी तरह मार रहा है और वहां पर मौजूद भीड़ शाकिर को पिटते हुए देख रही है
Man thrashed in UP's Moradabad:
While Manoj Thakur (in green mask) says he is the vice president of the Bharatiya Gauraksha Vahini, the outfit's president Rakesh Parihar tells @TheQuint Manoj was made to leave the outfit six months ago.
Full story: https://t.co/ssPbSnyNiF pic.twitter.com/PP41wu70M2
— Aishwarya S Iyer (@iyersaishwarya) May 24, 2021
द क्विंट में छपे रिपोर्ट में बताया गया है कि हाथ में डंडा लिए हुए शक़्स का नाम मनोज ठाकुर है जो कि भारतीय गौरक्षा वाहिनी का अध्यक्ष है।
एक अन्य वायरल वीडियो में मनोज ठाकुर को शाकिर से पूछताछ करते हुए देखा जा सकता है। ठाकुर शाकिर से पूछता है कि साईकल में क्या है? क्या तुम्हारे पास इसका बिल है?
Man thrashed in UP's Moradabad:
In this video you can hear Manoj Thakur and others interrogate Shakir as they threaten him physically and abuse him repeatedly. @TheQuint pic.twitter.com/LHtAqw0M7x
— Aishwarya S Iyer (@iyersaishwarya) May 24, 2021
द क्विंट में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों पर मामला दर्ज किया है। पहला मामला मनोज ठाकुर के ऊपर मारपीट का दर्ज किया गया है। दूसरा मामला शाकिर के उपर मास्क न पहनने के जुर्म में दर्ज किया गया है।