Journo Mirror
भारत

बिहार: धार्मिक पहचान के आधार पर कट्टरपंथियों ने मुस्लिम पशु व्यापारी को बेरहमी से पीटा, मरा हुआ समझकर छोड़कर भागे

बिहार में मुस्लिम पशु व्यापारी को उसकी धार्मिक पहचान के कारण कट्टरपंथियों द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया हैं, आरोपियों पर पैसे छीनने का भी आरोप हैं।

घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र की हैं, पीड़ित अमजद अली सत्यनारायण मोड़ पर बकरी बैच कर आ रहा था इसी दौरान मनपुरा पुल के पास तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 6 युवकों ने जबरन उसकी मोटरसाइकिल रुकवाने की कोशिश की।

उनके कहने पर पीड़ित ने मोटरसाइकिल रोक दी, इसी बीच उन लोगों ने तुंरत कनपटी पर पिस्तौल लगा दी तथा अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर सुरैया गांव के पास स्थित चिमनी के नीचे ले गए।

पीड़ित के मुताबिक़, उन लोगों ने जबरन मेरी पैंट उतरवाई और मुस्लिम पहचान देखकर मुझे बेरहमी से लाठी डंडों से पीटने लगे, जैसे ही रॉड मेरे सिर पर लगीं तो मैं बेहोश हो गया इसी बीच मुझे मरा हुआ समझकर वह लोग भाग गए।

https://twitter.com/AshrafFem/status/1661260173695143937?t=cc4Yil4DJwVq5ag_oFVvFQ&s=19

अमजद अली ने मीडिया को बताया कि, मैं बकरी का कारोबार करता हूं तो उन लोगों को लगा की इसके पास पैसा होगा, इसलिए उन्होंने मुझे पीटा तथा मेरे पैसे छीन लिए।

आरोपियों ने पीड़ित की मां के पास भी फोन करके 3 लाख रुपए की मांग की थीं, पैसे नही देने पर जान से मारने की भी धमकी दी।

अमजद के मुताबिक़, आरोपियों का कहना हैं कि तुम लोग मुस्लिम हो हम तुम्हें मारेंगे, हम बजरंग दल के लोग हैं।

Related posts

Leave a Comment