Journo Mirror
भारत

मुंबई: मुसलमानों को फंसाने के लिए ‘एकनाथ कावड़े’ ने फ्लैट्स के बाहर लगाएं प्रतिबंधित संगठन PFI के पर्चे, पुलिस ने आरोपी को दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ़्तार किया

महाराष्ट्र में कट्टरपंथी आए दिन माहौल बिगाड़ने की साज़िश रच रहें हैं, जो अक्सर पुलिस अधिकारियों की मुस्तैदी के कारण कामयाब नहीं हो पाती हैं।

ताज़ा मामला मुंबई स्थित न्यू पनवेल के सेक्टर 19 में निल आंगन सहकारी हाउसिंग सोसाइटी का हैं, कट्टरपंथी युवक ने मुसलमानों को फंसाने और दंगा भड़काने के लिए बड़ी साज़िश रची थीं, जो पुलिस की मुस्तैदी के कारण नाकामयाब हो गईं।

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, हाउसिंग सोसाइटी के सचिव एकनाथ कावड़े का फ्लैट मालिकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने बदला लेने के लिए कुछ फ्लैटों के बाहर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के पर्चे रख दिए थे।

आरोपी एकनाथ कावड़े ने पर्चो पर पीएफआई जिंदाबाद लिखा था तथा इसके साथ साथ दिवाली पर इस्तेमाल किए जाने वाले पटाखे भी मुसलमानों के गेट के बाहर रख दिए थे।

इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो, पुलिस की जांच में सामने आया कि, कावड़े कथित तौर पर मुस्लिम परिवार को फंसाना चाहता था।

पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रकांत लांडगे ने स्क्रॉल को बताया कि, आरोपी का इरादा तनाव पैदा करने का था, उसने अपराध कबूल कर लिया है, हमने उसके खिलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने) के तहत एफआईआर दर्ज़ कर गिरफ्तार कर लिया हैं।

Related posts

Leave a Comment