उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय उलमा काउंसिल (RUC) को बहुत बड़ी सफ़लता हाथ लग गई हैं।
तमिलनाडु निकाय चुनाव में राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के प्रत्याशी ने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की हैं।
वेल्लोर ज़िले के निकाय चुनाव में राष्ट्रीय उलमा काउंसिल की उम्मीदवार गुलज़ार बेगम ने डीएमके उम्मीदवार को 300 वोटों से हराया हैं।
राष्ट्रीय उलमा काउंसिल ने इस जीत पर खुशी जताते हुए कहा हैं कि “राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल को उत्तर प्रदेश से हज़ारो मील दूर तमिलनाडु में पहली कामयाबी मिली हैं. वेल्लोर ज़िले के निकाय चुनावों में RUC को पहली जीत मिली और गुलज़ार बेग़म ने सत्तासीन DMK के प्रत्यशी के विरुद्ध 300 वोटों से जीत कर म्युनिसिपल काउंसिलर चुनी गईं हैं।
الحمداللہ
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल को उत्तरप्रदेश से हज़ारो मील दूर तमिलनाडु में पहली कामयाबी मिली। वेल्लोर ज़िले के निकाय चुनावों में RUC को पहली जीत मिली और गुलज़ार बेग़म ने सत्तासीन DMK के प्रत्यशी के विरुद्ध 300 वोटों से जीत कर म्युनिसिपल काउंसिलर चुनी गईं हैं। pic.twitter.com/qOe4XFk4M2— Rashtriya Ulama Council (RUC) (@RUConline) October 13, 2021
राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशदी मदनी ने इस जीत के लिए आवाम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा हैं कि “तमिलनाडु की अवाम को स्वच्छ व ईमानदार राजनीति की इस नई इतिहासिक शुरुआत के लिए मुबारकबाद व शुक्रिया तथा पार्टी के तमाम मुहिब्बान, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व समर्थकों को मुबारकबाद।”
तमिलनाडु की अवाम को स्वच्छ व ईमानदार राजनीति की इस नई इतिहासिक शुरुआत के लिए मुबारकबाद व शुक्रिया तथा पार्टी के तमाम मुहिब्बान, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व समर्थकों को मुबारकबाद।
— Maulana Aamir Rashadi Madni (@AamirRashadi) October 13, 2021