Journo Mirror
भारत

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का बहिष्कार करने वाले अमेरिकी सांसदों की तादाद बढ़ी, बोले- मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने भारत में अल्पसंख्यकों का दमन किया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा हैं, कहीं रैलियां निकाली जा रहीं हैं तो कहीं एलईडी वैन सड़कों पर घूमती हुई नज़र आ रहीं हैं जो प्रधानमंत्री से सवाल कर रहीं हैं।

इसके अलावा भारत में अल्पसंख्यकों के दमन को लेकर भी कई अमेरिकी सांसद मोदी के अमेरिकी दौरे का विरोध कर रहें हैं, और इनकी तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।

शुरुआत में सिर्फ़ एक महिला सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का बहिष्कार करने का ऐलान किया था, लेकिन फिलहाल बहिष्कार करने वाले सांसदों की तादाद बढ़कर चार हो गईं हैं।

भारतीय प्रधानमंत्री के भाषण का बहिष्कार करने वाले वाले सांसदों में अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़, इल्हान उमर, रशीदा तलीब मुख्य रूप से शामिल हैं, जबकि जेमी रस्किन का कहना हैं कि, अपनी बेटी की शादी के कारण वह संबोधन में शामिल नहीं हो पाएंगे।

इन सभी का आरोप है कि, केंद्र की मोदी सरकार ने हिंसक हिंदू राष्ट्रवादी समूहों को प्रोत्साहित किया है और मानवाधिकार के साथ साथ प्रेस की स्वतंत्रता पर भी अंकुश लगाया है।

इसके अलावा मोदी सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर प्रतिबंध लगाए हैं और उनके साथ अन्य प्रकार के भेदभाव किए हैं।

आपको बता दें कि, अमेरिका के 75 डेमोक्रेटिक सीनेटरों और प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने मोदी के साथ मानवाधिकार मुद्दों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति बिडेन को एक पत्र भी लिखा है।

Related posts

Leave a Comment