उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी ने तीसरे मोर्चे का ऐलान कर दिया हैं. जो सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने “भागीदारी परिवर्तन मोर्चा” बनाकर उत्तर प्रदेश को एक नया विकल्प दिया हैं।
भागीदारी परिवर्तन मोर्चा में एआईएमआईएम के अलावा बाबू सिंह कुशवाहा और भारत मुक्ति मोर्चा भी शमिल हैं।
गठबंधन का ऐलान करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश की जनता को जबर्दस्त फॉर्मूला सुझाते हुए कहा कि “सत्ता मे आने पर 2 मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. जिनमें से 1 मुख्यमंत्री पिछड़े समाज से होगा और दूसरा मुख्यमंत्री दलित समाज से होगा।”
इसके साथ साथ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा “2 उप मुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे जिसमें एक मुस्लिम समाज से होगा।”
एआईएमआईएम ने कहा कि “बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने आज लखनऊ में बाबू सिंह कुशवाहा और वामन मेश्राम के साथ खुसूसी प्रेस कांफ्रेंस की. AIMIM “भागीदारी परिवर्तन मोर्चा” के तहत विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी. मोर्चा सारे 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।”
बैरिस्टर @asadowaisi ने आज लखनऊ में @BabuSinghKush5 और @WamanCMeshram के साथ खुसूसी प्रेस कांफ्रेंस की।
AIMIM “भागीदारी परिवर्तन मोर्चा” के तहत विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी। मोर्चा सारे 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।#UPElections2022 https://t.co/cGIzewBKHj
— AIMIM (@aimim_national) January 22, 2022