Journo Mirror
भारत

उत्तराखंड: 3 मुस्लिम उम्मीदवारों को मिली कामयाबी, 2 बहुजन समाज पार्टी एवं 1 कांग्रेस पार्टी से जीते

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को कामयाबी हाथ लगी है. मुसलमानों ने इस बार बहुजन समाज पार्टी (BSP) को जमकर वोट दिए।

उत्तरखंड की लक्सर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार शहजाद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संजय गुप्ता को 10,440 वोटों से हराया है।

बहुजन समाज पार्टी के शहजाद को 34899 वोट प्राप्त हुए हैं. जबकि बीजेपी के संजय गुप्ता को 24459 वोट मिले है. इस सीट पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर रहीं. कांग्रेस के अंतरिक्ष सैनी को 11584 वोट मिले।

पिरानकलियर विधानसभा से कांग्रेस के फुरकान अहमद ने बीजेपी के मुनीश कुमार सैनी को 15743 वोटों से हराया. फुरकान अहमद को 43539 वोट मिले तथा बीजेपी के मुनीश कुमार सैनी 27796 वोट मिले।

मंगलौर से बहुजन समाज पार्टी के सरवत करीम अंसारी ने कांग्रेस के काज़ी मोहम्मद निजामुद्दीन को मात्र 751 वोटों से हराया. सरवत करीम अंसारी को 32567 वोट मिले तथा काज़ी मोहम्मद निजामुद्दीन को 31816 वोट मिले।

Related posts

Leave a Comment