उत्तराखंड में लगातार मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा हैं, खुलेआम धार्मिक सभाओं के ज़रिए प्रदेश छोड़ने की धमकियां दी जा रहीं हैं. लेकिन सत्ता में बैठे लोग मुंह में दही जमाए बैठे हैं।
ताज़ा मामला उत्तराखंड के विकासनगर का हैं, बीते शनिवार देर रात कट्टरपंथियों की भीड़ ने शहर के बीचों बीच स्थित एक कॉलोनी में मुस्लिमों के दो घरों पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मीडिया के के सामने कट्टरपंथियों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कथित तौर पर मुसलमानों को मारने की धमकियां भी दी।
पीड़ित महिला उज़रा ज़ैदी ने बीबीसी न्यूज़ को बताया कि जिस वक्त उनके घर के सामने भीड़ इकट्ठा हुई, उस वक्त उनके पिता और भाई-बहन घर पर नहीं थे. वो कहती हैं कि वो उस वक़्त अपनी माँ, भाभी और छह महीने के बच्चे के साथ घर पर मौजूद थीं.
अचानक घर के बाहर कुछ लोगों द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाने की आवाज़ें आई. वे कह रहे थे कि बाहर निकलो आज तुम्हें नहीं छोड़ेंगे.”
आरोप हैं कि, भीड़ में मौजूद लोगों ने विकासनगर में सड़क के किनारे खड़े मुस्लिमों के फल और सब्ज़ी के ठेलों को भी तोड़ दिया।
पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेकर हाईवे जाम करने और दो मुसलमानों के घर पर पथराव और तोड़फोड़ करने के मामले में 11 युवकों के एफआईआर दर्ज की हैं तथा 40-50 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया हैं।