देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है दिल्ली, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश के शमशान घाट और कब्रिस्तान में शवों के लिए जगह कम पड़ रही है।
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के बैकुंठ धाम शमशान घाट की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें शवों के अंतिम संस्कार को दिखाया जा रहा है।
वीडियो इतनी भयावह है कि आग की लपटों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे यह किसी लाइट शो का दृश्य है। विडियों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस कितना खतरनाक रूप धारण कर चुका है।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लखनऊ स्थित बैकुंठ धाम शमशान घाट की दीवार को चारों तरफ से कवर किया जा रहा है ताकि मौतों का मंजर छुपाया जा सके।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्विटर के जरिए योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहाँ है कि “योगी जी इन टिन की शीटों से मौत का मंज़र नहीं छुपेगा”
योगी जी इन टिन की शीटों से मौत का मंज़र नहीं छुपेगा pic.twitter.com/9TaEi50T65
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) April 15, 2021
सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि योगी जी स्वास्थय वयवस्था पर ध्यान दीजिए आकड़े छुपाने से कोरोना वायरस पर लगाम नही लगायी जा सकती है।