Journo Mirror
सम्पादकीय

बुल्ली बाई: मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई ने कहा, मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी करके सही किया, मुझे कोई पछतावा नहीं हैं

मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी के लिए बनाई गई बुल्ली बाई ऐप का मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई पुलिस की गिरफ्त में आ चुका हैं।

नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने जोरहट आसाम से गिरफ़्तार किया है. इसी ने ही इस पूरी घिनोनी हरकत को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

पुलिस पूछताछ में नीरज बिश्नोई ने कहा कि “उसे अपने किए पर कोई पछतावा नही है बल्कि उसने जो किया ठीक ही किया हैं।

पूछताछ में पता चला कि नीरज बिश्नोई को पूरे मुस्लिम समुदाय से नफ़रत हैं इसलिए वह मुस्लिम समुदाय की उन महिलाओं को टारगेट करता था जो अपनी बात बेबाकी से रखती थीं तथा जिनको अपनी मुस्लिम पहचान पर गर्व था।

आरोपी नीरज बिश्नोई कम्प्यूटर साइंस बीटेक में सेकंड ईयर का छात्र है तथा भोपाल के वैलोर इंस्टीट्यट से पढ़ाई कर रहा था. इसने ही github पर बुल्ली बाई ऐप तथा ट्विटर पर इसका अकाउंट बनाया था।

अब सवाल यह उठता हैं कि आखिर क्यों इसको अपने किए का पछतावा नहीं हैं क्यों इसके अंदर कानून का खौफ नहीं हैं. कहा से इसके अंदर मुस्लिमों के प्रीति नफ़रत आई?

Related posts

Leave a Comment