बाबरी मस्जिद एवं राम जन्मभूमि के फैसले को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ हैं. जिसके बाद पता चला है कि बाबरी मस्जिद का फ़ैसला सुनाने के बाद सभी जज पार्टी करने गए थे।
हिंदुस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस एवं मौजूदा राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई ने अपनी किताब “जस्टिस फॉर द जज: एन ऑटोबायोग्राफी” में बहुत बड़ा खुलासा किया हैं।
किताब के अनुसार 9 नवंबर 2019 को बाबरी मस्जिद- राम जन्मभूमि के मामले का फ़ैसला सर्वसम्मति से सुनाने के बाद सभी जज पार्टी करने गए थे।
बाबरी मस्जिद का फ़ैसला सुनाने वाले रंजन गोगोई एवं उनके अन्य साथी जज होटल ताज मानसिंह में पार्टी करने गए थे. जहां उन्होंने सबसे महंगी शराब पी थीं. डिनर किया था तथा चाइनीज खाना खाया।
इस पार्टी का आयोजन रंजन गोगोई ने किया था. इस पार्टी में जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस अब्दुल नज़ीर भी शामिल थे।
वरिष्ठ पत्रकार आरफा खानम शेरवानी ने पार्टी का फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा हैं कि “पांच सितारा होटल में अयोध्या फैसले का जश्न मनाते ‘ब्रदर जज’. यह तस्वीर वह सब कुछ कहती है जो आप भारत में न्याय और न्याय की संभावना के बारे में जानना चाहते हैं 2021. इन लोगो से इंसाफ की उम्मिद कर रहे हैं हम।”
‘Brother judges’ celebrating the Ayodhya Verdict in a five star hotel.
This picture says everything you want to know about justice and possibility of justice in India 2021.
In logon se insaaf ki ummid kar rahe the hum. pic.twitter.com/EQmWy7vybY— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) December 9, 2021